राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा में विगत दिनों छुरिया नगर से कुमरदा तक कांग्रेसियों द्वारा जो मोटर साइकिल यात्रा निकाला गया, वह कांग्रेसियों में टिकट के दावेदारों का गुटबाजी साफ नजर आया। उक्त यात्रा मे स्थानीय विधायक ने पूरी ताकत झोंक दिया था, उसके बाद भी यात्रा फेल रहा।
उक्त विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह भाटिया (रोमी) उन्होंने आरोप लगाया सत्ता दल के कुछ नेता विधानसभा टिकट के चाह में सब एक-दूसरे का टांग खींचते रहते है, जो जगजाहिर है और उनके द्वारा ये दावा करना हम सब एक है, हास्यप्रद है। श्री भाटिया ने कहा टिकट के दावेदार अपने-अपने गिनती के समर्थकों को यात्रा में लाए थे। अधिकांश कार्यकर्ता विधायक के द्वारा अपने गृह ग्राम के आसपास के ग्रामीणों को मोटर साइकिल में पेट्रोल का व्यवस्था कर उक्त यात्रा को अपने बूते सफल बनाने पूरी ताकत झोंक दिया था, मगर कांग्रेसियों के गुटबाजी के चलते यह यात्रा पूरी तरह असफल रहा। उक्त बात भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह भाटिया ने कहा।