Home छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने नगर निगम में बेशरम का गुलदस्ता...

जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने नगर निगम में बेशरम का गुलदस्ता हाथ में लेकर किया प्रदर्शन

53
0
Spread the love

राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी जिलाध्यक्ष शमसुल आलम बेशरम का गुलदस्ता लेकर नगर निगम आयुक्त को भेंट करने पहुंचे। शमसुल आलम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जोगी कांग्रेस द्वारा नगर निगम आयुक्त को संजीवनी अस्पताल के अतिक्रमण पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा था। आयुक्त ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया था, जिसमें अब तक कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके फलस्वरूप गुस्साए जोगी कांग्रेस ने हाथ में बेशरम का गुलदस्ता हाथ में पकड़ कर नगर निगम इंतजार करने और आयुक्त के बाहर नहीं आने पर घुसकर प्रदर्शन किया। आयुक्त द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया साथियों को भी अंदर आने नहीं दिया गया, जिसके फलस्वरूप जोगी कांग्रेसी वहीं बैठकर मीडिया का अपमान नहीं सहेंगे नारा लगाकर रघुपति राघव राजाराम गाकर निगम को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। मौके पर तत्काल पुलिस बल पहुंचा। जिलाध्यक्ष शमसुल आलम पुलिस अधिकारी के साथ नगर निगम कार्यपालन अभियंता के पास गए और कार्यवाही का दिन तय करने को कहा, जिसमें आखरी 7 दिन का समय अभियंता श्री रामटेके ने दिया है। नगर निगम आयुक्त सामने आने से बचते दिखाई दिए। जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अंतिम 7 दिनों का समय दिया है, उसके बाद संजीवनी अस्पताल के सामने चक्काजाम करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ युवा अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, जिला महासचिव नमन पटेल, जिला महासचिव टिकेश्वर साहू, महासचिव संदीप मंडले, टिकेश्वर साहू, गुलशन मंडले, किशन पटेल, लल्लू निषाद, गोविंद यादव, डगे निषाद सहित 50-60 कार्यकर्ता उपस्थित थे।