Home छत्तीसगढ़ बुनियादी सुविधाओं पर काम कर ही कांग्रेस सरकार ने भरोसा गढ़ा है...

बुनियादी सुविधाओं पर काम कर ही कांग्रेस सरकार ने भरोसा गढ़ा है : छन्नी साहू

61
0
Spread the love

राजनांदगांव। विधायक छन्नी चंदू साहू ने रविवार को छुरिया नगर में तहसील गोंडवाना समाज भवन का भूमिपूजन किया। आदिवासी समुदाय की भवन की मांग पर उन्होंने विधायक निधि से 10 लाख की घोषणा की थी। इसकी स्वीकृति मिलते ही यहां निर्माण शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि-इस भवन का निर्माण पूर्ण होने के बाद समाजिकजनों को कई आवश्यक कार्यक्रमों के लिए सुगमता होगी।
रविवार को आयोजित भूमिपूजन के कार्यक्रम में विधायक छन्नी साहू के पहुंचने पर सामाजिकजनों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने यहां सभी के साथ पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की आधारशीला रखी। विधायक छन्नी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि-पांच सालों के इस कार्यकाल में हमने क्षेत्र की आधारभूत संरचना को विस्तार देने पर जोर दिया और इस पर तेज गति से काम भी किया। आज गांव-गांव में सामुदायिक भवन, कला मंच और दूसरे तरह के कई निर्माण जारी हैं। इन भवनों की काफी फी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि-बुनियादी सुविधाओं पर काम कर ही कांग्रेस सरकार ने भरोसा गढ़ा है।
इस दौरान जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, जनपद सदस्य विपिन यादव, पार्षद राधे ठाकुर, कोलिहालमती सरपंच प्यारे लाल मंडावी, आदिवासी गोड़ सामज के अध्यक्ष शेरसिंह गोंडिया, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील लारोकर, उपाध्यक्ष मनोज यादव, पार्षद मुकेश कंुजाम, भूषण नेताम, श्रीमती द्रोपती उइके, मुड़ादार मनराखन नेताम, तुलाराम पन्द्रे, झाडूराम ठाकुर, रघुवीर सेवता, गैंदलाल मंडावी, दयाराम कौशल, रामसाय उइके, चंद्रभान कोर्राम, हरदेव कतलाम, राजेश्वर धुर्वे, रामसहाय उइके, नकुल मंडावी, गंभीर नेताम, भवनसिंह धुर्वे, देशराम कोर्राम, राजेश मंडावी, ढाल सिंह मंडावी, राजेश कुमार नेताम, सुरेंद्र मंडावी, नाथूराम सूर्यवंशी, पवन मंडावी, प्रवीण परतेती, ऊद्धव ठाकुर, मोती लाल मंडावी, ईश्वरी मरकाम, देवकुंवर सलामे, बालमुकुंद कुंजाम, मनभावन उइके, मोची राम ठाकुर सहित तहसील इकाई आदिवासी धुर्वे गोंड समाज छुरिया के सदस्य उपस्थित थे।