Home छत्तीसगढ़ आवास से वंचित ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मिले पूर्व विधायक

आवास से वंचित ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मिले पूर्व विधायक

54
0
Spread the love

खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम भाजीडोंगरी के ग्रामीणों को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवेदन के बाद भी एक भी ग्रामीण का चयन इस योजना के लिए नहीं हुआ है, जिसे लेकर ग्रामीण पूर्व विधायक गिरवर जंघेल से मिलने पहुंचे। भाजीडोंगरी के सरपंच व ग्रामीणों ने पूर्व विधायक जंघेल के समक्ष अपनी बात रखी। जिसे गंभीरता से लेते हुए श्री जंघेल ग्रामीणों के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचे। श्री जंघेल ने कलेक्टर के सामने ग्रामीणों की समस्या रखी। सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने की बात कही। इसके बाद कलेक्टर ने सभी को आश्वस्त किया। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक श्री जंघेल के नेतृत्व में मौके पर ही मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन भी किया। इस दौरान विधायक जंघेल ने कहा कि शासन की योजना का लाभ हर पात्र को मिलना है। इस तरह की प्रशासनिक लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को पूरे मामले को गंभीरता से लेने और पात्र हितग्राहियों को आवास की सुविधा दिलाने की बात कही। श्री जंघेल की सक्रियता को देखते हुए भाजीडोंगरी के ग्रामीणों ने उनका आभार जताया। जिन्हें आश्वस्त करते हुए श्री जंघेल ने कहा कि शासन की योजना से किसी भी ग्रामीणों को वंचित नहीं होने दिया जाएगा।
गौरतलब है की पूर्व विधायक गिरवर जंघेल लगातार क्षेत्र की जनता के हित में काम कर रहे हैं। बीते दिनों विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत बाबूनवागांव में ग्रामीणों के द्वारा कल गणेश विसर्जन करने के बाद गांव के लोग एवं छोटे बच्चे टैक्टर ट्राली में सवार होकर वापस घर आ रहे थे। अचानक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें बच्चों को काफी चोट आई है एवं कई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही गिरवर जंघेल ने तुरंत मौके पर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने घायलों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की।