Home अन्य झूठी वाहवाही लेने विधायक वोरा ने करवाया सीएम से अधूरे कार्यों का...

झूठी वाहवाही लेने विधायक वोरा ने करवाया सीएम से अधूरे कार्यों का लोकार्पण, ठगड़ा बांध,सभागृह भवन अपूर्ण, विभिन्न निर्माण कार्यों का टेंडर तक नही हुआ–दिनेश देवांगन

54
0
Spread the love

दुर्ग: inप्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव की आचार संहिता की आहट के बीच शहर की जनता को अपनी झूठी उपलब्धि बताने व वाहवाही लूटने कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग शहर के कई ऐसी बड़ी योजनाओ व विकास कार्यों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथो वर्चुअल लोकार्पण करवा दिया जो या तो अधूरे है या उन निर्माण कार्यों के टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ नही हुए है इस मुद्दे को लेकर भाजपा कि ओर से बीजेपी प्रवक्ता व निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल पर तीखा हमला बोला है जारी बयान में उन्होंने आगे कहा कि लगभग 19 करोड़ से भी अधिक की लागत से निर्माणधीन ठगड़ा बांध पूर्व के भाजपा शासनकाल में स्वीकृत हुआ था शहर के सबसे बड़े जलाशय ठगडा बांध सुंदरीकरण कार्य में करोड़ो फूंकने के बाद भी पांच साल में कार्य पूरा नहीं हुआ है जिसमे बांध में एक तरफ रिटेनिंग वाल व पेवर ब्लाक पिचिंग का कार्य अधूरा है तो इससे पहले विधायक वोरा के सरंक्षण मुरूम तस्करो ने बांध को बेतरतीब ढंग से खुदाई कर बांध को गहरा व खतरनाक बना दिया है।

भाजपा प्रवक्ता व पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने आगे कहा की इसी तरह वर्तमान नगर निगम कार्यालय भवन परिसर जो की सुश्री सरोज पाण्डेय के महापौर कार्यकाल में संचालित हुआ था उसमें निर्मित एमआईसी भवन के ऊपर सभागृह भवन जो की पूर्व के भाजपा परिषद में स्वीकृत हुए थे वे भी चार साल बीतने के बाद भी पूर्ण नही हो पाया है इस अधूरे सभागार का भी लोकार्पण करा दिया गया इसी प्रकार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अमृत मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचाने दिए 153 करोड़ की राशि खर्च करने के बाद और अतिरिक्त मिले 8करोड़ से अधिक की राशि से 2नई पानी टंकी निर्माण कार्य,शेष छूटे पाईप लाईन विस्तारी करण कार्य वा घर घर नल लगाने का कार्य भी टेंडर प्रक्रिया में है तो वही अधोसंरचना मद से विभिन्न वार्डो में करोड़ो की राशि मूलभूत विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है उनकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरा नहीं हुआ इन सभी का भूमिपूजन करवा दिया गया इसी प्रकार कई ऐसे परियोजना है जिसको समय रहते अपने इस 5 साल में पूर्ण नहीं करा पाने के बावजूद अपने लिए विधान सभा चुनाव में झूठी वाहवाही लेने सीएम भूपेश बघेल के हाथो वर्चुअल लोकार्पण शिलान्यास करवा दिया है जो जमीन में कही नही है।