Home अन्य पांच किलोग्राम गांजा के साथ आरोपित हुआ गिरफ्तार

पांच किलोग्राम गांजा के साथ आरोपित हुआ गिरफ्तार

42
0
Spread the love

पांच किलो 100 ग्राम गांजा के साथ न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी आरोपित किशन झारिया को गिरफ्तार किया गया है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने आरोपित पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत दुर्गानगर स्थित आरडीए बिल्डिंग पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है।

बिक्री करने की मंशा में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के साथ ही थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति की पतासाजी कर चिह्नांकित कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।