छुरिया। खुज्जी विधानसभा के ग्राम महरूम में बाजार चौक गणेश उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा दो दिवसीय रामधुनी सम्मेलन का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री जगजीत सिंह भाटिया (लक्की) एवं किशन लाल साहू जनपद सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि सम्मेलन शब्द का अभिप्राय और एक-दूसरे से मेल-मुलाकात, रामधुनी सम्मेलन के माध्यम से मिलन है, क्योंकि जब तक नश्वर रूपी संसार में हमारा मेल-मुलाकात, सुख-दुख बांटने से ही जीवन सुखद और संबल हो सकता है। रामधुनी के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की महिमा का वर्णन किया जाता है। सुख में राम दुख में राम, राम नाम के जाप से जीवन होता है सफल। रामधुनी के माध्यम से धर्म सभा का आयोजन आप सभी ने किया। मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से यही कामना करता हूं कि इस ग्राम के प्रत्येक नागरिक के ऊपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। यह ग्राम और ग्रामवासी के नित नेय उन्नति. प्रगति के मार्ग पर चलें। आप सभी ने मुझे अपने ग्राम के आयोजन एवं ग्राम में स्थान दिया इसके लिए आप सभी का हृदय से धन्यवाद देता हूं।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मिथलेश ठाकुर, रोहित साहू, रामलाल देवांगन, परस साहू, चैनसिंह कंरात, गुमान देवांगन, दुखु राम साहू, माधोदास मांडे, कपूरचंद मंडावी, नरसिंग मंडावी, सुमित मंडावी, श्यामलाल साहू एवं समस्त ग्रामवासीगण उपस्थित थे।