जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में गणेश चतुर्थी के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही करीब 50 छात्रों ने रक्तदान किया।
बताया जा रहा है कि मेकाज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। इसी के साथ रक्तदान शिविर लगाया गया। इन छात्र छात्राओं का कहना था कि मेकाज में रोजाना बस्तर जिले से ग्रामीण अपना उपचार करने के लिए आते रहते हैं। जिनमें से कई ग्रामीणों को रक्त की जरूरत होती है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया रक्तदान आदिवासी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के काम आएगा।