Home अन्य प्रियंका वाड्रा की सभा में भीड़ जुटाने कांग्रेस विधायक वोरा व महापौर...

प्रियंका वाड्रा की सभा में भीड़ जुटाने कांग्रेस विधायक वोरा व महापौर ने कराई प्रशासनिक दादागिरी

64
0
Spread the love

 आंगन बाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन बहनों के जरिए महिलाओ को प्रलोभन देकर ले गए सभा स्थल–दिनेश देवांगन*
दुर्ग:  जिला भाजपा प्रवक्ता ब निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने सरकारी कार्यक्रम के आड़ में भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा में भीड़ जुटाने दुर्ग में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल पर सभी विभागों के सरकारी कर्मचारियों व प्रशासनिक मिशनरियों का जमकर दुरुपयोग कर भीड़ इकट्ठा करने का आरोप लगाया है। जारी बयान में उन्होंने कांग्रेस नेताओ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बहाने आयोजित उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रियंका वाड्रा की सभा को सभा सफल बनाने इन नेताओ ने कलेक्टर निगम आयुक्त से लेकर अनेक विभागो के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए तृतीय व चतुर्थ स्तर के कर्मचारियों को भीड़ जुटाने मानिट्रिंग के लिए लगाया।
पूर्व सभापति देवांगन ने आगे कहा कांग्रेस सरकार की सभा भीड़ जुटाने सबसे ज्यादा दुखद पहलू यह है कि गली मुहल्ले से महिलाओ को निकालने अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन बहनों पर उनके मानदेय रोकने की धमकी देकर दबाव बनाया गया तथा कहा गया कि उनके द्वारा भेजे गए बसों व वाहनों को भरने सभी तरह का सरकार से लाभ व साड़ी मिलने का प्रलोभन दिया जाए ताकि गाडियां भरकर निकले लेकिन अधिकारियों के इस दबाव के बावजूद महिलाओ की अपेक्षित भीड़ नही निकली बल्कि इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन बहनों में भी भूपेश सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है भाजपा प्रवक्ता दिनेश देवांगन ने आगे कहा की कांग्रेस विधायक अरुण वोरा व महापौर बाकलीवाल द्वारा अपने आकाओं के सामने अपनी वाहवाही के लिए इस प्रकार भीड़ जुटाने बनाए गए दबाव से सभी वर्ग के छोटे व बड़े कर्मचारी आक्रोशित है और इसका हिसाब वे सभी समय आने पर जरूर करेगी।