Home छत्तीसगढ़ कमला कॉलेज में हिन्दी दिवस पर प्रभावी परिचर्चा आयोजित

कमला कॉलेज में हिन्दी दिवस पर प्रभावी परिचर्चा आयोजित

64
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा की अध्यक्षता में परिचर्चा आयोजित की गई। दिवस विशेष प्रभावी परिचर्चा में प्राचार्य डा. मिश्रा ने कहा कि हिन्दी भाषा के प्रसार विस्तार में छात्रायें अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु संकल्पित हो। इस हेतु मानक पुस्तकों का नित्य अध्ययन करें और संबंधित विचार चर्चा प्रतियोगिता में सहभागी हो। आगे परिचर्चा में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ओपी गुप्ता ने हिन्दी की महत्ता को स्पष्ट करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा का सार्वजनिक प्रयोग सर्व हितकारी होता है। डॉ. कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया हिन्दी भाषा देश की पहचान है। प्रत्येक व्यक्ति को इसका सम्मान एवं अधिक व्यवहार करना चाहिये। डॉ. निवेदिता लाल एवं श्रीमती कामिनी देवांगन ने भी हिन्दी भाषा की समृद्धि कारक विचार रखे। विचार परिचर्चा में उल्लेखनीय रूप से कु. मनिषा वैष्णव, भावना निषाद, भाविका विश्वकर्मा, अंजली साहू, कु. शीतल, काजल मानकर आदि छात्राओं ने काव्य एवं गद्य पर अपनी सार्थक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का श्रेष्ठ टीप सहित संचालन डॉ. सुषमा तिवारी द्वारा किया गया।