Home छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में राजनांदगांव विधानसभा के...

जोगी कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में राजनांदगांव विधानसभा के साकरा और धीरी ग्राम से जुड़ रहे सैकड़ों कार्यकर्ता

51
0
Spread the love

राजनांदगांव। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोगी कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम सांकरा और धीरी में पार्टी के पक्ष में प्रचार किया। शमसुल आलम ने बताया कि किसानों से बात करने पर सभी किसान भूपेश बघेल की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। एक मुश्त 2500 रुपए देने का वादा कांग्रेस सरकार ने किया था, पर मुकर गई और जिस किसान के पास पर्चा नहीं उनके धान की खरीदी नहीं की जा रही है। वृद्ध पेंशन कभी आता है, कभी नहीं आता। महिलाओं ने बताया कि ग्राम साकरा के पास नाम मात्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जो की कभी-कभी खुलता है। आयुष्मान कार्ड से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज कराने जब शहर जाते हैं, तो अस्पताल के संचालकों द्वारा आयुष्मान कार्ड के अलावा अलग से पैसा लिया जाता है। सड़क में पूरा गढ्ढा है। महिलाओं ने प्रमुखता से शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि हमारे घर के बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। शराब बंदी होनी चाहिए।
जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने सभी को अस्वत करते हुए बताया कि हमारी पार्टी बाकी पार्टियों की तरह घोषणा पत्र नहीं बल्कि शपथ पत्र दे रही है, जिसमें हमने शपथ ली है कि वृद्धा पेंशन 4500 रुपए, किसानों का थान का समर्थन मूल्य 4000 रूपये तथा पूर्ण रूप से शराब बंदी कर जहां भूपेश सरकार शराब बेचकर 6000 करोड़ का मुनाफा बचाती है, वहीं हम सभी शराब दुकानों की जगह दूध की दुकान खोलेंगे तथा दूध, दही, पनीर बेचकर 35000 करोड़ का मुनाफा प्रदेश को करवाएंगे। किसानों को पूर्ण रूप से कृषि कार्यों हेतु बिजली मुफ्त दी जाएगी। सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिसमें सभी का इलाज मुफ्त में होगा। बेरोजगारी भत्ते के नाम पर भूपेश सरकार ने युवाओं को ठगा है, पर हम एक साथ 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता युवाओं को देंगे, जहां प्रधानमंत्री आवास के नाम पर राज्य और केंद्र सरकार एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं, वहीं हमारी सरकार बनते ही 15 साल से कब्जाधारी हितग्राहियों को पक्का पट्टा तथा जोगी आवास योजना के नाम पर 2 बीएचके घर बनाने के लिए 5-5 लाख रुपए हितग्राहियों को दिया जाएगा। हम यह सब केवल बोल नहीं रहे हैं, बल्कि 100 रूपये के स्टांप पर नोटरी कर शपथ पत्र जारी कर रहे हैं। वादा पूरा नहीं किए जाने की स्थिति में जनता हमें 2 साल की सजा दिलवा सकती है। सभी योजनाओं को जानकर ग्राम वीडियो में भारी उत्साह देखने को मिला और सभी ने जोगी कांग्रेस के हल चलाता किसान छाप में बटन दबाने की बात कही।
इस अवसर पर जोगी कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष शमसूल आलम के साथ युवा अध्यक्ष उदित हरीहारनो, जिला उपाध्यक्ष टिकेश्वर साहू, मजदूर संघ अध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी, जिला सचिव किशन पटेल, तामेश्वर पटेल, ज्वाला निषाद, प्रताप लहरे, चैन सिंग नेताम, प्रकाश निषाद, आशीष निषाद, ओम प्रकाश नेताम, वीरेंद्र धु्रव, रानू यादव, ग्रामवासियों में साकरा से सातोबाई साहू, किरण बाई साहू, खेमन बाई साहू, तोरण पाल, हिरावन पालख्, राम लाल पाल, दिलवा पाल, परमानंद साहू, सोमनाथ विश्वकर्मा, अमरनाथ यादव, लक्ष्मीनारायण साहू, भारत वैष्णव सहित धीरी से ह्लधर साहू, सदैव निषाद, नारायण सिंह निषाद, रामशंकर ठाकुर, छबिलाल निषाद के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।