Home मनोरंजन अक्षय कुमार को हेरा फेरी-3 और वेलकम-3 मिली

अक्षय कुमार को हेरा फेरी-3 और वेलकम-3 मिली

29
0
Spread the love

मुंबई । बालीवुड के खतरों के खिलाडी यानि एक्टर अक्षय कुमार को फाइनली ‘हेरा-फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ मिल चुकी हैं। ‘वेलकम 3’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। हेरा-फेरी 3 अगले साल फ्लोर पर जाएगी। इन दोनों ही फिल्मों के प्रोड्यूसर फिेरोज नाडियाडवाला हैं। इन फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए अक्षय ने काफी मेहनत-मशक्कत की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय को जब पता चला कि ‘हेरा-फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन उन्हें रिप्लेस का सकते हैं तो वो बहुत दुखी हुए। इसके बाद उन्होंने फिरोज नाडियाडवाला से अपने मतभेद सुधारने का फैसला किया तब जाकर अक्षय की इस फ्रेंचाइजी में एंट्री हुई। इससे पहले कार्तिक, अक्षय को भूल भुलैया फ्रेंचाइजी के सेकंड पार्ट ‘भूल भुलैया-2’ में रिप्लेस कर चुके हैं। 266 करोड़ रुपए की कमाई के साथ यह फिल्म 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी। शुरुआत में अक्षय अपनी पूरी फीस सेक्रीफाइज करके प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर डील करना चाहते थे। चूंकि फिरोज अपनी आईपी रिटेन करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अक्षय के साथ रेवेन्यू शेयर करने का फैसला किया। सूत्रों ने आगे बताया, ‘अक्षय जानते थे कि फिरोज की फाइनेंशियल कंडीशन उतनी बेहतर नहीं है। ऐसे में अक्षय ने इन दोनों फिल्मों के लिए अपनी फीस घटाने का भी फैसला किया।’