राजनांदगांव। विधायक छन्नी चंदू साहू ने छुरिया के वार्ड क्रमांक 15 में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। यह 5 लाख की लागत से निर्मित होगा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही वार्डवासी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि छुरिया नगर में विकास कार्यों की श्रृंखला तेज गति से आगे बढ़ रही है। हाल ही नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य निर्माण कार्य भी शुरु किए गए हैं, जिसका लाभ जल्द ही लोगों को मिलेगा।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनियाटोला में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में भी विधायक बतौर अतिथि शामिल हुईं। यहां वे प्रतिभागियों से रुबरु हुईं और कबड्डी का दिलचस्प मुकाबला भी देखा। उन्होंने कहा कि-कांग्रेस सरकार ने खिलाड़ियों का हुनर निखारने के लिए कई जतन किए हैं। पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कराए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के कई खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेकर अपना खेल कौशल साबित किया है और संभागीय खेलों में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने यहां 5 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भी भूमिपूजन किया। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्राम बखरूटोला में आयोजित रामधुनी कार्यक्रम में भी विधायक छन्नी साहू शामिल हुईं। उन्होंने यहां पहुंचकर श्रीराम की पूजा-अर्चना कर आराध्य को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि-छत्तीसगढ़ के भांचा श्रीराम जिस रास्ते से होते हुए लंका गए और अपना वनवास काटा उस मार्ग पर कांग्रेस ने राम वनगमन पथ विकसित कर उनके अस्तित्व को संजोने का कार्य किया है।
इन कार्यक्रमों के दौरान छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन, विपिन यादव, तुकाराम कुंजाम, सुरेश पडौती, दया साहू, प्रेमलाल सेन, खिलावन साहू, शेर सिंह, चिंता राम, लता बाई, राम कुंवर, सरपंच, फत्ते लाल कंवर, श्याम लाल, अजय तुमरेकी, कैलाश साहू, नेतराम, जानकी बाई, चंद्रिका बाई, गेंद लाल, धनु राम, ओम बाई, संतोष बंजारे, विजय साहू, नोहर साहू, भारत साहू, कुलदीप साहू, जाकेश साहू, चरण साहू, गिरवर साहू, बिहारी लाल, लोकनाथ पडौती, रामपाल नेताम, विजय साहू, तारण साहू, राजेश साहू, प्रमोद साहू, वीरू राम, नारायण साहू, विषनाथ साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिकजन मौजूद थे।