Home छत्तीसगढ़ शहर के अनेक मार्गो के सड़को में बड़े-बड़े गड्ढों के कारण हो...

शहर के अनेक मार्गो के सड़को में बड़े-बड़े गड्ढों के कारण हो रही दुर्घटनाओ को लेकर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने विधायक अरुण वोरा सहित जिम्मेदार विभागो पर बोला हमला

416
0
Spread the love

दुर्ग। मानसून सत्र में बरसात हुए आधा वर्षा काल बीत गया है और अब तीज त्योहार से लेकर धार्मिक पर्वों में गणेश दुर्गा पूजा उत्सव का भी दौर शुरू हो गया है जिसके चलते शहर से लेकर गांव तक लोगो का आवागमन बढ़ गया है ऐसे में शहर के गली मुहल्ले से लेकर प्रमुख मार्गो में उखड़े सड़क के गड्ढे राहगीरों के लिए दुर्घटना एवं मौत को आमंत्रित कर रहा है कारण की भूपेश सरकार में विधायक अरुण वोरा से लेकर निगम व जिला प्रशासन तक सभी जिम्मेदार विभाग इस गंभीर समस्या को लेकर मुकदर्शक बने हुए है और लोग रोज हादसों का शिकार हो रहे है इस संबंध भाजपा प्रवक्ता व नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल सहित जिला प्रशासन से लेकर सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों पर जोरदार हमला बोलते है कहा है कि कांग्रेस राज में जनप्रतिनिधि से लेकर जिम्मेदार अधिकारी केवल अपने हित साधने में लगे है और इन्हें जन स्मस्ययो से कोइ लेना देना नही है दुर्ग शहर से लेकर गांवो तक मुख्य मार्गो में सड़क जर्जर हो गया है बड़े बड़े गड्ढे बरसात में पानी भरे होने के कारण समतल दिखाई देते है और राह में चलने वाले वाहनधारी धोखे से जानलेवा गड्ढों में गिरकर जख्मी हो रहे है।
निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ में महिलाए तीजा पर्व को बड़े ही श्रृद्धा भाव से मानती है ऐसे में उनके रिश्तेदार तीजहारिन महिलाओ को लेने बड़ी संख्या में शहर पहुंच रहा हैं किंतु बरसात के चलते गड्ढों में पानी भरे होने के कारण रोज हादसों का शिकार हो रहे है पूर्व सभापति दिनेश देवांगन शहर के मुख्य मार्गो से लेकर वार्ड के गली मोहल्ले के सड़क में गड्ढों को लेकर विधायक वोरा को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि शहर में विकास कार्य का बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर पब्लिसिटी कराने वाले ये जिम्मेदार नेता के राज में शहर के कई प्रमुख मार्ग जिसमे पुराना बस स्टैंड से स्टेशन रोड तक कई जगह बड़े बड़े जन लेवा गड्ढे है इसी प्रकार राजेंद्र पार्क से स्टेशन रोड, बोरसी पोटिया मार्ग,गंज पारा से चंडी चौक,चंडी चौक से उरला बेलौदी मार्ग,चंडी चौक से नया पारा चौक तक,पटरी पार में उरला से सिकौला भाठा मार्ग,सिंधिया नगर से कातुल बोर्ड मार्ग इसी तरह शहर के कई वार्डो में गली मोहल्ले के सड़को में गढ्ढे ही गड्ढे है और तो और सिकोला भाठा अंडरब्रिज रायपुर नाका अंडरब्रिज व धमधा नाका ओवरब्रिज में भी बड़े बड़े गड्ढे है लेकिन नगर निगम से लेकर पीडब्ल्यूडी जो की जिम्मेदार विभाग है वे सभी गड्ढे को पाटने की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके चलते लोगो को जान जोखिम में लेकर आवागमन करना पड़ रहा है भाजपा नेता दिनेश देवांगन ने इस संबंध विधायक अरुण वोरा सहित जिला प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा की यदि शीघ्र ही जर्जर सड़को को दुरुस्त नही किया और गड्ढे भरने की कार्यवाही नही किया गया तो जनहित में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।