Home अन्य वाहनों से डीजल चोरी और लूटपाट करने वाला युवक को पुलिस ने...

वाहनों से डीजल चोरी और लूटपाट करने वाला युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

54
0
Spread the love

हाईवे में वाहनों से डीजल चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मस्तूरी पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन लुटेरे भागने में कामयाब हो गए। लूटपाट के मामले में पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर उसके साथियों की जानकारी जुटा रही है। मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा मतवारीपारा में रहने वाले अजय मनहर ड्राइवर हैं।

वे ग्राम खैरा में रहने वाले राजू पंडित का हाइवा चलाते हैं। मालिक के कहने पर ड्राइवर बुधवार की सुबह गिट्टी लाने के लिए अकलतरा जा रहा था। सुबह चार बजे वे वह हाइवा लेकर पाराघाट टोल प्लाजा के आगे लीलागर नदी के पास पहुंचा। नदी किनारे वाहन खड़ा कर वह दिशा मैदान के लिए नदी की ओर चला गया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो कार सवार युवक हाइवा की टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी कर रहे थे।

वे ग्राम खैरा में रहने वाले राजू पंडित का हाइवा चलाते हैं। मालिक के कहने पर ड्राइवर बुधवार की सुबह गिट्टी लाने के लिए अकलतरा जा रहा था। सुबह चार बजे वे वह हाइवा लेकर पाराघाट टोल प्लाजा के आगे लीलागर नदी के पास पहुंचा। नदी किनारे वाहन खड़ा कर वह दिशा मैदान के लिए नदी की ओर चला गया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो कार सवार युवक हाइवा की टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी कर रहे थे।

तब लुटेरे युवक कुछ ही दूरी पर दूसरे वाहन से डीजल चोरी कर रहे थे। पुलिस ने आसपास के ड्राइवरों की मदद से युवकों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं, तीन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम मनोज कुमार मिरी(35) निवासी कोरबी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा बताया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।