Home अन्य शादी का झांसा देकर एक साल तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर एक साल तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

72
0
Spread the love

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कारोबारी ने शादी और काम दिलाने का झांसा देकर एक साल तक एक युवती के साथ दुष्कर्म किया और जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित टालमटोल करने लगा। युवती ने आरोपित के खिलाफ गुढ़ियारी थाना पुलिस में केस दर्ज करा दिया है। पीड़िता की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम नबी आलम खान है और वो रायपुर के गुढ़ियारी का रहने वाला है। आरोपित का स्‍टील कारोबारी है।

यह मामला गुढ़ियारी थाना इलाके का है। पुलिस थाने की गई शिकायत के अनुसार में पीड़ित युवती दुर्ग के पाटन की रहने वाली है। युवती ने बताया कि स्‍टील कारोबारी पिछले एक साल से काम दिलाने और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस ने आरोपित कारोबारी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया है।