Home छत्तीसगढ़ खुज्जी विधानसभा में दौड़ रहे भरोसे का रथ के साथ जनसंपर्क में...

खुज्जी विधानसभा में दौड़ रहे भरोसे का रथ के साथ जनसंपर्क में जुटे तरुण सिन्हा

54
0
Spread the love

राजनांदगांव। भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में व्यस्त कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा ने खुज्जी विधानसभा में भरोसे का रथ लेकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस रथ के सहारे वे लोगों को जुटाकर कांग्रेस सरकार की योजनाओं से रुबरु करवा रहे हैं और उनकी समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक पहल भी कर रहे हैं।
तरुण सिन्हा ने बताया कि- कांग्रेस ने अभूतपूर्व काम किया है। पांच सालों में ही छत्तीसगढ़ राज्य के उन अव्वल प्रदेशों में शामिल हैं, जहां के नागरिकों के लिए सरकार ने बेहतर योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया है। इससे हर वर्ग के लोगों को बड़ा फायदा मिला है। किसान, युवा, महिला के साथ ही गांव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को भी पूरा सम्मान सरकार ने दिया है। स्वास्थ्य योजनाओं के लिहाज से अब तक के सबसे प्रभावशाली कार्यक्रम सरकार ने चलाएं हैं। प्राथमिकताएं तय कर गांव की गलियों और घरों-घरों तक पहुंचकर उन्हें जागरुक करने के साथ ही उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि-सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा हर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता का है। मैं भी एक समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते अपनी भूमिका निभा रहा हूं। उन्होंने बताया कि-खुज्जी विधानसभा के गांव-गांव तक पहुंच रहे भरोसे के रथ को अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। पुख्ता हो चुका है कि भरोसे की कांग्रेस सरकार एक बार फिर चुनकर आएगी और प्रदेश की उन्नति का क्रम यूं ही तेज गति से जारी रहेगा।