Home देश सोशल मीडिया पर दोस्ती कर्नाटक की महिला को पड़ी महंगी

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर्नाटक की महिला को पड़ी महंगी

63
0
Spread the love

नवी मुंबई, । सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को जानने के बाद प्यार के जाल में फंसने के कई मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। दोनों प्रेमी एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए ही जानते हैं। इसकी शुरुआत प्रेम संबंधों के जरिए एक-दूसरे से मिलने-जुलने से होती है और कई बार यह यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं तक पहुंच जाती है। सोशल मीडिया जितना अच्छा है उतना ही बुरा भी। कई बार इसका दुरुपयोग होता है और फिर कई महिलाएं दुर्व्यवहार की अलग-अलग घटनाओं का शिकार हो जाती हैं। ऐसी ही एक घटना नवी मुंबई से सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, कोचिंग क्लास चलाने वाले एक शख्स द्वारा 30 वर्षीय महिला के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण का मामला सामने आया है. कर्नाटक राज्य की एक 30 वर्षीय महिला के साथ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न की घटना घटी है. रबाले एमआईडीसी पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. इस मामले में आरोपी शख्स मुंबई के पश्चिमी उपनगर बोरीवली में रहता है. पीड़िता कर्नाटक की रहने वाली है. आरोपी शख्स प्राइवेट कोचिंग क्लास चलाता है और आरोपी और पीड़ित महिला की जान-पहचान एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इसके बाद उनमें दोस्ती हो गई और प्रेम संबंध बन गए। इसी बीच आरोपी ने पीड़ित महिला को अपनी क्लास में पार्टनरशिप देने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी ने महिला को रबाले एमआईडीसी पुलिस थाना क्षेत्र में बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता द्वारा शनिवार को रबाले एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ज्ञात हो कि कई बार पुलिस भी सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल करने की बात कहती है. हालाँकि, ऐसे कई उदाहरण हैं कि कई लोग इसे नज़रअंदाज कर सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग करते हैं और दुर्व्यवहार की विभिन्न घटनाओं का शिकार होते हैं। इसलिए सभी से समय-समय पर अनुरोध किया जाता है कि सोशल मीडिया का उपयोग उचित तरीके से करें, अनुचित तरीके से नहीं। अगर हम इस पर ध्यान दें तो अत्याचार के कई मामले रोके जा सकेंगे.