राजनांदगांव। विधायक छन्नी साहू के धुआंधार दौरों के दरम्यान जनता को उसकी बुनियादी जरुरतों से जुड़े निर्माण कार्यों की सौगात ने खुशी से सराबोर कर दिया है। सबों के लिए विकास का मजबूत स्तंभ खड़ा करते हुए खुज्जी विधानसभा में विकास की ईमारत खड़ी की जा रही है।
खुज्जी विस क्षेत्र में विधायक के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन बीते दिनों में किया गया है। इनमें सड़क, अस्पताल, स्कूल, कला-सामुदायिक मंच के अलावा गांवों में सीसी सड़क, नाली और दूसरे निर्माण कार्य शामिल हैं। रविवार को भी क्षेत्र में उन्होंने एक करोड़ 28 लाख की लागत की सड़क के साथ ही अन्य कार्यों की आधारशीला रखी है।
रविवार को ग्राम गोपालपुर पहुंची विधायक छन्नी साहू ने यहां 4 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन और दो लाख की लागत के कलामंच निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्रामीणों की मौजूदगी में कहा कि-पंचायतों ने इन कार्यों के लिए अनुशंसा की थी। हमने प्राथमिकता के साथ इसके लिए स्वीकृति में अपनी भूमिका निभाई और आज इसकी नींव रखी जा चुकी है।
ग्राम पंचायत गैंदाटोला के लिए ये दिन और भी खास रहा। गैंदाटोला से नुन्हाटोला के बीच एक करोड़ 28 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का भूमिपूजन विधायक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों की मौजूदगी में किया। इसकी मांग काफी वक्त से की जा रही थी। छन्नी साहू ने कहा कि-यह सड़क क्षेत्र के कई गांवों के लिए सहूलियत का सबब बनेगी। उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। व्यापार और दूसरे कार्यों के लिए आवागमन आसान होगा। यह बड़ी सौगात है जिसका फायदा हर एक को मिलेगा। क्षेत्रवासियों ने इस दौरान कांग्रेस सरकार और विधायक का आभार भी व्यक्त किया। इसी क्रम में उन्होंने गैंदाटोला में ही 4 लाख के सामुदायिक भवन का भी भूमिपूजन किया।
परिक्षेत्र साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर विधायक ने गैंदाटोलों में ही 8 लाख की लागत से निर्मित साहू समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। यहां उन्होंने सामाजिकजनों से विस्तृत मुलाकात की और उनसे सामाजिक विषय के साथ ही पारिवारिक चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि-ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बन सौभाग्य का विषय है। समाज के लिए कुछ कर पाना हमेशा विशेष होता है।
इन कार्यक्रमों के अवसर पर छुरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, कन्हैया कोले, हनीफ कुरैशी, जिला साहू संघ उपाध्यक्ष मदनलाल साहू, मिलापदास साहू, भुनेश्वर प्रसाद साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती हेमीन विष्णु साहू, जनपद सदस्य श्रीमती प्रतिभा टेकचंद साहू, गैंदाटोला सरपंच श्रीमती अल्फिया हनीफ कुरैशीर, परिक्षेत्र साहू संघ अध्यक्ष कल्लूबंजारी बालकिशन साहू, परिक्षेत्र साहू संघ अध्यक्ष छुरिया चुरामन साहू, परिक्षेत्र साहू संघ अध्यक्ष बादराटोला नलेंद्र साहू, परिक्षेत्र साहू संघ अध्यक्ष भोलापुर शिशुपाल साहू, परिक्षेत्र साहू संघ अध्यक्ष गैंदाटोला भारतलाल साहू, सचिव धनेश कुमार साहू, गोपालराम देवांगन, भवभूति साहू, भीखम देवांगन, श्रीमती शैलेंद्री सिन्हा, डोरकरण साहू, कामता प्रसाद साहू, डुमेश्वर साहू, तामेश्वर साहू, मनसुख साहू, दुधनाथ साहू, चंद्रकांत साहू, जगदीश बघेल, गौतम चुरेंद्र, डीमेश हीरवानी, आरिफ खान, दुलचंद साहू, खिलेश्वर साहू, ईश्वर साहू, सूरज साहू, भक्तू राम मंडावी, जनक चौधरी सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।