Home छत्तीसगढ़ कबड्डी खेल से तन और मन का विकास संभव : जगजीत सिंह...

कबड्डी खेल से तन और मन का विकास संभव : जगजीत सिंह भाटिया

38
0
Spread the love

छुरिया। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अड़मगोंदी में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के उद्घाटन समारोह के मुख्यतिथि के रूप में जगजीत सिंह भाटिया पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो का ग्रामीणों ने जोशिला स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से सरपंच श्रीमती जगीता मंडावी, कन्हैया लाल नेताम सरपंच हलामकोड़ो, किशोर यादव, संजय कुमार सिन्हा महामंत्री मंडल भाजपा-छुरिया, हेतराम साहू, कामता प्रसाद साहू उपाध्यक्ष जिला भाजयुमो उपस्थित रहे।
अतिथि स्वागत उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि कबड्डी खेलने से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है, नियमबद्ध होकर खेलने से अनुशासन और नियम पालन करने की प्रवृत्ति जागृत होती है। गांवों, स्कूल और कॉलेजों में इस खेल के प्रति लोगों में रुझान और अधिक देखने को मिल रहा है। उपरांत भगवान हनुमान जी महराज के तैलचित्र पर गुलाल लगाकर खेल की शुरुवात की गई। प्रथम प्रतिभागी खिलाड़ियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया, जिसमें डोंगरगढ़ और अड़मागोंदी के मध्य खेला गया। इस अवसर पर टीकम साहू, भूखन धनकर, नरेन्द्र नेताम, धनेश कोमरे, नरेश हारमे, चकाराम नेताम, राजेन्द्र कुंजाम, उपसरपंच, हसन कोमरे, गंगा हारमे, मन्नू हारमे, रमेश कुंजाम, गणेश नेताम, सुकदेव नेताम, शुध्धु नेताम सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन और खिलाड़ी उपास्थित रहे।