राजनांदगांव। कांग्रेस की एसटी-एससी मॉईनॉरिटी के नेशनल कॉर्डिनेटर के राजू ने राजनांदगांव जिले के कांग्रेस नेता अब्दुल कलाम खान को रायगढ़ा लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। इस लोकसभा में 6 विधानसभा सीटें शामिल हैं। गौरतलब है कि खान को पहले ही आईसीसी उड़ीसा अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी और लीडरशीप डेवलपमेंट के उड़ीसा प्रभारी हैं। उन्हें उनके सक्रियता और गंभीर कार्यशैली के चलते नए प्रभार सौंपे गए हैं।
अब्दुल कलाम खान काफी लंबे समय से कांग्रेस का सक्रिय चेहरा हैं। केंद्रीय संगठन ने भी उनकी योग्यता और कार्यक्षमता का इस्तेमाल महत्वपूर्ण भूमिका सौंपकर किया है। खान ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव विस क्षेत्र से दावेदारी भी की है। उन्होंने कहा कि-अगर राजनांदगांव से मुझे मौका दिया जाता है तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को कड़ी टक्कर मिलेगी। संगठन का हर कार्यकर्ता ये चुनाव लड़ेगा और नया इतिहास लिखेगा।
बहरहाल, नया प्रभार मिलने पर कांग्रेस पदाधिकारियों, नेताओं और समर्थकों के साथ शुभचिंतकों ने भी खान को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सौंपी गई जिम्मेदारी पूरी लगन से निभाने की बात कही है।