Home व्यापार मारुति सुजुकी ब्रेजा को लोग कर रहे हैं खूब पसंद

मारुति सुजुकी ब्रेजा को लोग कर रहे हैं खूब पसंद

29
0
Spread the love

नई दिल्ली । नए अवतार में बिक रही मारुति सुजुकी ब्रेजा को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस एसयूवी को बाजार में आए हुए एक साल ही हुए हैं कि ये सेगमेंट में लीडर रही क्रेटा और नेक्सॉन को पीछे छोड़ चुकी है। दरअसल, ब्रेजा की बिक्री शानदार चल रही है और अब ये देश की नंबर-1 एसयूवी बन गई है। जुलाई 2023 में ब्रेजा 16,543 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई। वहीं क्रेटा की सेल्स 14,062 यूनिट्स और नेक्सॉन की 12,349 यूनिट्स रही। मारुति सुजुकी 2016 से ही ब्रेजा की बिक्री कर रही है, लेकिन इसे अच्छा रिस्पाॅन्स नहीं मिल रहा था। यही वजह थी कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता एसयूवी के मामले में पीछे रह गई थी। हालांकि, 2022 में ब्रेजा फेसलिफ्ट को लॉन्च होते ही इसकी किस्मत बदल गई। नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स वाली ब्रेजा एसयूवी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।
फीचर्स के लिहाज से देखें तो मारुति ब्रेजा अपने सेगमेंट में की सबसे अपडेटेड फीचर्स से लैस है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी थी जिसे पैडल शिफ्टर्स (एटी ट्रिम) और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ब्रेजा का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन, रेनॉल्ट काईगर और निसान मैग्नाइट से है। मालूम हो कि इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूएवी की डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। कार कंपनियां भी इसी ट्रेंड के अनुसार अपनी ज्यादातर गाड़ियां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतार रही हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी परफॉर्मेंस और कम्फर्ट के लिहाज से एक हैचबैक से बेहतर होती है।