Home अन्य एयर हाेस्‍टेस की संदिग्‍ध परिस्थिति में हुई मौत

एयर हाेस्‍टेस की संदिग्‍ध परिस्थिति में हुई मौत

57
0
Spread the love

इंडियन एयरलाइंस की एयर हाेस्‍टेस की मुंबई में संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार एयर हाेस्‍टेस रायपुर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्‍प्‍लेक्‍स के फ्लैट के वाशरूम में एयर हाेस्‍टेस की लाश मिली है। प्राथमिक जांच के अनुसार एयर हाेस्‍टेस की गला काटकर हत्‍या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार इंडियन एयरलाइंस की एयर हाेस्‍टेस रूपल ओगरे की मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्‍प्‍लेक्‍स में संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत हो गई। एयर हाेस्‍टेस रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी।