Home छत्तीसगढ़ रक्षाबंधन पर भाईयों से नशा न करने का वचन मांगे बहनें :...

रक्षाबंधन पर भाईयों से नशा न करने का वचन मांगे बहनें : हिन्दू युवा मंच

61
0
Spread the love

राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी नें अपने आप में एक अनोखी पहल करते हुए इस रक्षा बंधन पर्व पर भाईयों से नशा न करने का वचन मांगनें की, सभी बहनों से अपील की है, जिससे की हम एक नशामुक्त समाज की स्थापना कर सकें। अपने आप में एक अभूतपूर्व और अनोखी इस पहल के कारणों के जरूरी कारणों को बताते हुए हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी ने बताया कि, नशे के आदि होकर आज के नवजवान अपना भविष्य स्वयं बर्बाद कर रहें हैं। नशे की गिरफ्त में आज कितने ही युवा देश की मुख्यधारा से भटक गये हैं। नशे में लिप्त रहने के कारण ही प्रदेश और देश में हत्या, नकबजनी, चोरी, लूट, बलात्कार और घरेलू प्रताड़ना और हिंसा जैसी घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहें हैं। इतना ही नही नशे के कारण सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में भी तेजी आई है और इन सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में युवाओं की मौतें भी हो रही है। इस प्रकार से सारे अपराध की जड़ नशा ही है, जो नवजावानों से इस प्रकार की आपराधिक घटनायें करवा रही है, यदि बहनें अपने भाईयों को सुरक्षित और खुशहाल देखना चाहती है, उनके भविष्य की परवाह करती हैं, तो इस रक्षाबंधन सभी बहनें अपने भाईयों से नशा छोड़ने का वचन मांगे और भाईयों को भी नशे से दूर रहने नशा का संकल्प लेना चाहिए। तभी रक्षाबंधन में मांगे गये वचन की सार्थकता सिद्ध हो पायेगी। जिससे कि, हम एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की मजबूत नींव तैयार कर सकें।