Home अन्य सुतार समाजातील सर्व शाखीय वर वधु सम्मेलन आयोजित

सुतार समाजातील सर्व शाखीय वर वधु सम्मेलन आयोजित

154
0
Spread the love

नागपुर: आज नागपुर के बचत भवन सीताबर्डी में सुतार समाजातील सर्व शाखीय वर वधु सम्मेलन का आयोजन किया गया। सुतार समाज के झाड़े,परदेशी, जानवे, माहूरे शाखा के सभी वर्ग के वर वधु उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय दिगाबर दलवी के हाथों विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना एवम दीप प्रजनन कर की गई। उन्होंने आज के कार्यक्रम की सफलता एवं सभी वर वधु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य आयोजन कर्ता मनीष मानुषमारे ने प्रकाश डाला।