Home मनोरंजन PAK एक्टर ने प्रियंका चोपड़ा को बताया ‘भयानक’, यूजर्स ने लगा दी...

PAK एक्टर ने प्रियंका चोपड़ा को बताया ‘भयानक’, यूजर्स ने लगा दी क्लास

21
0
Spread the love

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना नाम रोशन किया है। बीते कुछ समय पहले वह वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आईं थीं। प्रियंका अपने बेबाक बयानों को लेकर भी जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। हाल ही में, उन पर पाकिस्तानी एक्टर और होस्ट ने भद्दा कमेंट कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक क्लिप खासी वायरल हो रही है जिसमें पाकिस्तानी होस्ट नादिर अली के पॉडकास्ट में जाने-माने पाकिस्तानी एक्टर मोअम्मर राणा नजर आए। जिसमें नादिर ने मोअम्मर से पूछा कि पाकिस्तानी इंडस्ट्री में ‘भयानक’ कौन है, जिसके जवाब में मोअम्मर ने कहा कि ऐसा कोई नहीं है। वहीं जब उन्होंने पूछा भारत में ऐसा कौन है। तो मोअम्मर ने कहा, ‘भारत में बहुत लोग हैं, मेरे साथ एक बार ऐसा हो चुका है। मेरे साथ ऐसा तब हुआ जब मैंने प्रियंका चोपड़ा को देखा। मुझे नहीं पता था, हम एक कार्यक्रम में बैठे हैं, एक महिला किनारे पर आकर बैठ गयी। हम लोग आपस में बातें कर रहे थे। मैं सोचता रहा कि मुझे कहां जाना चाहिए। थोड़ी देर बाद वो उठकर चली गईं, मैंने पूछताछ की कि वो कौन थी’।

फिर नादिर ने मोअम्मर से पूछा, “नौकरानी है क्या?” फिर मोअम्मर ने आगे कहा, “जिस व्यक्ति से मैंने पूछा उसने मुझसे कहा, ‘तुमने उसे नहीं पहचाना?’ मैंने कहा नहीं। पता चला, वो प्रियंका चोपड़ा थीं जो मेरे पास बैठी थीं। पहले वो मेरा क्रश थीं…” उन्होंने चेहरे पर हाथ रखकर इशारा किया कि प्रियंका पर उनका क्रश वहीं खत्म हो गया।” नादिर ने फिर टोकते हुए कहा, “आपने कहा काला नमक चाट लूंगा?”

सोशल मीडिया पर मोअम्मर और नादिर अली की जमकर क्लास लगाई जा रही है। एक यूजर ने कहा, “ये आदमी खुद तो अच्छा नहीं दिखता, सही से बोल नहीं पाता, फिर भी दूसरी महिलाओं पर कमेंट करने की हिम्मत करता। कोई इसे अच्छे स्कूल भेजो या फिर डेटोल डेटॉल पिला दो।” इसके अलावा कई लोगों ने महिला के रंग-रूप पर कमेंट करने पर क्लास लगाई।