Home छत्तीसगढ़ कुमारी शैलजा का युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार की अगुवाई में कांग्रेसियों...

कुमारी शैलजा का युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार की अगुवाई में कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

56
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा का छग राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार की अगुवाई में कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया। उनके आगमन पर पोस्ट ऑफिस चौक में जमकर आतिशबाजी हुई। यहां मुदलियार ने उनसे रुबरु होकर पुष्प-गुच्छ भेंट करते हुए संस्कारधानी में उनका अभिवादन किया। सैकड़ों कांग्रेसी और बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने अपनी नेता के लिए नारेबाजी कर अपनी आत्मीयता व्यक्त की। यहां सुश्री शैलजा जी ने शहीद उदय मुदलियार व शहीद अलानूर भिंडसरा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। कांग्रेसजनों का उत्साह देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।
युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि-सुश्री शैलजा जी का नगर में यह पहला आगमन है। वे कांग्रेस संगठन की बैठक लेने यहां पहुंची। उनके नेतृत्व में कांग्रेसजनों का उत्साह दोगुना हुआ है। हमारी भरोसे की सरकार और सुश्री शैलजा जी के मार्गदर्शन में हम 75 से अधिक सीटों पर जीतकर दोबारा सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने जो गौरव और समृद्धि हासिल की है, उससे हर नागरिक खुशहाल है और यही हमारी जीत का मूलमंत्र है।
इस दौरान निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू, सिंधी अकादमी बोर्ड सदस्य अशोक पंजवानी, इकरामुद्दीन सोलंकी, राकेश जोशी, मामराज अग्रवाल, सुजीत दत्ता, अशोक फड़नवीस, गोपीचंद गायकवाड़, प्रेम रुपचंदानी, महेंद्र बहादुर, महेश यादव, अब्दुल कलाम, श्रीमती ललिता टार्जन, श्रीमती एकता चंद्राकर, ललिता डोमार साहू, कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग राजिक सोलंकी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष एनी माखिजा, पिछड़ा वर्ग विभाग जिला अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, आशीष साहू, नितिन बत्रा, राकेश चंद्राकर, पवन राजपूत, गजेंद्र सिंह राजपूत, टिलू साहू, अमित कुशवाहा, हेमू साहू, शैलेष साहू, सीताराम श्रीवास, आदित्य वैष्णव, राजा यादव, युवराज भारती, प्रदीप राठौर, पुनीत भारती, लेखू यादव, सोनू साहू, मनीष स्वर्णकार, पूरन, कोमल यादव, विक्की साहू, सत्यम चंद्राकर, त्रिलोक, हेमंत साहू, तारा साहू, भूषण निषाद, राका साहू, ललित कुमरे, हेमचंद यादव, भूपेंद्र साहू, तेजस साहू, मोहनीश धनकर, अफरोज, कादिर कुरैशी, सिकंदर गोरी, ईरशाद, आफताब, साबित चौहान, जमीन कुरैशी, परवेज शरीफ, लेखू टंडन, टिंकू साहू, नरेंद्र भारती, कोमल यादव, हेमंत साहू, त्रिलोक साहू, चंद्रहास, भूषण निषाद, गौतम निषाद, हुमन मालेकर, बृजदास मारकंडे, महेश्वर साहू, आशीष साहू, राजेंद्र साहू, राज खान, साहिर खान, रॉबिन गॉटलिब, डोमार साहू, जयप्रकाश बंजारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।