Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा का...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा का किया वितरण

49
0
Spread the love

राजनांदगांव। स्टेशन पारा वार्ड नंबर 11 स्वास्थ्य सुविधा केंद्र (हमर क्लिनिक) में शहर उत्तर ब्लॉक आसिफ अली द्वारा जिला स्वास्थ्य अधिकारी से नेत्र शिविर लगाने की मांग किया गया था, जो आज मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर नेत्र जांच व चश्मा वितरण किया गया है, जिसमें 100 लोगों का नेत्र जांच किया गया एवं 60 लोगों को चश्मा वितरण किया गया। हितग्राहियों ने इस शिविर का लाभ लेकर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई और आशीर्वाद दिए है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के साथ वार्ड के वरिष्ठ प्रीत राम साहू, पंच राम निषाद, राजेश यादव, दानी रगड़े, मोइन गौरी, गौरव यादव, फेजान खान, मोहनीश साहू, उमेश निंझारे ने स्वास्थ स्टॉफ का सहयोग कर कार्यक्रम में उपस्थित रहे है।
स्वास्थ विभाग के आर्य एनसी देशमुख (नेत्र सहायक), श्रीमती भूपेश्वरी साहू, डॉ. प्रियंका रानी आर्य (चिकित्सा अधिकारी) नलिनी सागरे, रूपेश पिसदा, इलेश सोनकर, मुकेश साहू एवं मितानिन चमेली यादव उपस्थित थे।