राजनांदगांव। बाबा चंद्रमौलेश्वर महाकाल जी की पालकी यात्रा का शहर उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के द्वारा स्टेशन पारा में भव्य पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। बालाजी मंदिर के पास राजनांदगांव के उभरते लोकप्रिय गायक कलाकार हार्दिक व्यास, अभ्यास यादव, नोगेश साहू ने भजन के मधुर स्वर में भजन में भक्तजनों ने जमकर झूमा। भक्ति मय वातावरण में भक्तजनों के लिए शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली ने फलाहार केला, बिस्किट, पानी का वितरण कराया। बाबा महाकाल के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में वार्डवासी पहुंच कर दर्शन लाभ लिये। बालाजी मंदिर के पास इस दौरान वार्ड के वरिष्टगण, महिला समूह की टीम, युवा साथियों सहित वार्ड की सभी समिति के सदस्यगण, वार्डवासी उपस्थित होकर महाकाल बाबा चंद्रमौलेश्वर महाकाल जी की पालकी यात्रा का स्वागत किया। यह जानकारी ब्लाक के प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने दी।