Home छत्तीसगढ़ बाल समाज गणेश उत्सव समिति के महेश अग्रवाल बने अध्यक्ष

बाल समाज गणेश उत्सव समिति के महेश अग्रवाल बने अध्यक्ष

54
0
Spread the love

राजनांदगांव। बाल समाज गणेश उत्सव समिति गंज लाइन की आवश्यक बैठक स्थानीय बालाजी मंदिर में 20 अगस्त दिन रविवार को रखी गई, जिसमें राजनांदगांव की सबसे प्राचीन गणेश उत्सव समिति का पुनर्गठन करते हुए महेश अग्रवाल (मुन्ना) को अध्यक्ष बनाया गया। बाल समाज के पूर्व अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में 28 अगस्त को श्रावण मास में निकलने वाली बाबा चंद्रमलेश्वर जी की यात्रा का स्वागत गंज लाइन में पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा एवं उक्त महाकाल यात्रा में पूरे गंज लाइनवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने की तैयारी की गई। श्री जैन ने बताया कि बैठक में बाल समाज में गणेश पर्व पूरे हरसोलस के साथ मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी बैठक आज यहां पूरी की गई और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक श्रीकिशन खंडेलवाल, खूबचंद पारख, अजीत जैन, राजेन्द्र लड्ढा को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष रतन गांधी, गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष नंदू भूतड़ा, पंडाल एवं झांकी प्रभारी कैलाश राठी, मनीष खंडेलवाल, दामू भूतड़ा, अनुराग हुंका, मंत्री राघव गांधी, सह-मंत्री सारांश खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल, पूजा प्रभारी आकाश चौरसिया, मार्गदर्शन मंडल दिनेश जिंदल, पुरुषोत्तम गांधी, विशन अग्रवाल, संतोष हुंका, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पवन डागा, सूर्यकांत जैन, विकास अग्रवाल, सुरेश पोरवाल, राजू खंडेलवाल, सुनील ओबरानी, सचिन अग्रहरि, मनोज वैद्य, संतोष झंझरी विकी सहित 11 युवा साथियों की कार्यकारिणी बनाई गई।