Home देश हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी

24
0
Spread the love

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)के मुताबिक, 18-19 अगस्त के दौरान पूर्व और आसपास के मध्य भारत में और 17-21 अगस्त, 2023 के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा की संभावना है। विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में कम बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 23 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

अब तक राज्य में 330 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7659 करोड़ का नुकसान हुआ है।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और पौड़ी में लगातार बारिश हो रही है, जिससे ऋषिकेश-बदरीनाथ और गंगोत्री मार्ग को बंद कर दिया गया है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज भी लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल रहेंगे। बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं है।