Home छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

58
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र उदय मुदलियार ने 15 अगस्त की पूर्व संध्या देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने महान देशभक्त शहीदों को नमन करते हुए कहा कि-महान बलिदानों और दशकों के संघर्ष के बाद भारत गुलामी से आजाद हुआ। दो शताब्दियों तक हमारा शोषण किया गया, लेकिन आज विश्व हमारी हमारी योग्यता और क्षमता का लोहा मानता है। यह पहचान हम देशवासियों ने अपनी मजबूत संकल्पशक्ति से बनाई है।
अपने शुभकामनाएं संदेश में मुदलियार ने कहा कि-युवाओं और नई पीढ़ी पर इस देश को और कहीं आगे ले जाने की जिम्मेदारियां हैं। यह राष्ट्रीय पर्व हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है और सच्चे नागरिक को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का पूरे समर्पण भाव से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि-आजादी के बाद इन 76 वर्षों में बहुत कुछ बदला है। हम अर्श से चांद तक का सफर तय कर चुके हैं। 21वीं सदी भारत की है और यह पूरा विश्व मानता है। उन्होंने आज तिरंगे की आन-बान-शान को सलाम करने की बात कही।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ध्वजारोहण व देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। सबसे पहले वे प्रातः 07.50 बजे वे गौरवपथ स्थित गुजराती स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रुप शिरकत करेंगे। यहां वे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। तत्पश्चात वे 09.35 बजे भरकापारा में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से वे प्रातः 10 बजे अनुपम नगर जाएंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। प्रातङ 10.20 बजे वे ध्वजारोहण के लिए स्वर्ग धाम मंदिर परिसर, लोहारपारा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार दोपहर 12.35 बजे ग्राम भर्रेगांव पहुंचेंगे, जहां वे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यहां भी उनके मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। 15 अगस्त पर नगर के मोतीपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। दोपहर 12.50 बजे युवा आयोग अध्यक्ष इस कार्यक्रम में भी बतौर अतिथि शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा के बाद वे दोपहर 02.30 बजे प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग एवं महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव जिला शतरंज संघ व अग्रवाल सभा राजनांदगांव द्वारा आयोजित किए जा रहे स्टेट जूनियर अंडर-19 ओपन एवं गर्ल्स फिडे रेटिंग चेस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का में भी शिरकत करेंगे। स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर छुरिया नगर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के आयोजन में भी युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार अतिथि के रुप में शामिल होंगे।