दुर्ग। सद्भावना मोहर्रम कमेटी कसारीडीह सिविल लाइन दुर्ग द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम के अवसर पर साईं मंदिर के सामने लंगर शरबत और हलवा बाटा गया।एवं रुमी बाबा के दरबार केलाबाड़ी से ताजिया निकलता है जो साई मंदिर होते हुए नगर भ्रमण होता है जिसमें सज्जादा नशीन जनाब साड़ी मियां साहब का गुलपोशी कर आशीर्वाद लिया। सद्भावना मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने कहा हजरत इमाम हुसैन ने सद्भावना भाईचारा का जो संदेश हमें दिया है और मानव कल्याण के लिए जो मार्ग बताया है उस पर सभी को अमल करना चाहिए हमें उनके विचारों को आत्मसात करना है तभी उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी। इस अवसर पर मोहर्रम कमेटी के संरक्षक छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने बताया कि शिवाकांत तिवारी के नेतृत्व में विगत 15 वर्षों से साईं मंदिर के पास लंगर शरबत का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा एवं समिति के पदाधिकारी नवनीत राम,एजाज अहमद, आकिब खान, भरत चक्रवर्ती, निशांत राम, मंजूर अली, अमुल कुमार, गोलू पांडे, राजेश गुप्ता, शोबी जानी,असद अहमद, उपस्थित थे।