Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों की आय में वृद्धि : जगजीत...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों की आय में वृद्धि : जगजीत सिंह भाटिया

29
0
Spread the love

राजनांदगांव। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सीकर, राजस्थान से किसान सम्मान नीधि का 17 हजार करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से अंतरण किये है। साथ ही साथ ही प्रधानमंत्री ने किसान समृद्धि केंद्रों को देश के किसानों को समर्पित करना भारतीय जनता पार्टी के किसान हितैषी नीति को दर्शाता है। जिला भाजपा के निर्देश पर किसानों के साथ सेवा सहकारी समिति छुरिया में जगजीत सिंह भाटिया बतौर संयोजक व संजय कुमार सिन्हा को सहसंयोजक बनाया गया था।
प्रधानमंत्री के उद्बोधन पश्चात श्री भाटिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा है कि जब से केंद्र में श्री मोदी के सरकार आयी है, तब से किसानों की आय दुगुनी हुई है। खाद के कीमतों में सब्सिडी देकर किसानों के साथ न्याय किया है, यदि खाद और दवाई के कीमतों में सब्सिडी नहीं होता तो किसान खाद और दवाई का उपयोग नहीं कर पाते, जिसके चलते उपार्जन में कमी होती। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों का वर्ष 2023-24 के लिए बीमा कंपनियों का जिलेवार सूचीबद्ध और तिथि जारी किया है। तीन दिवस बीत जाने के बाद भी अभी तक बीमा पोर्टल का चालू नहीं होना राज्य सरकार के नाकामियों को दर्शाता है। वहीं बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, इतने कम में बीमा होना संभव नहीं है। राज्य सरकार से अनुरोध करते हुए 15 दिवस बढ़ाया जाने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर मुख्यरूप से शेखर भरतद्वाज, मीना पुजेरी जनपद सदस्य, कांता प्रसाद साहू, खिलावन पटेल, परस साहू, नोहर सिन्हा, रामरतन साहू, कीर्तन मंडावी सहित कृषक बड़ी संख्या में मौजुद रहे।