Home छत्तीसगढ़ संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया हरेली पर्व

संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया हरेली पर्व

37
0
Spread the love

राजनांदगांव। संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ठाकुरटोला, राजनांदगाव में 19 जुलाई दिन बुधवार को हरेली पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें वृक्षारोपण, गेडी सजाओ, झूला सजाओ तथा गेड़ी दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं रखी गई। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गुरप्रीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन तथा समस्त सहप्राध्यापकों के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। समस्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें गेड़ी सजाओ प्रतियोगिता में बीएड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों निखिल और उसके ग्रुप को प्रथम, माधुरी ग्रुप को द्वितीय स्थान प्राप्त किया। झूला सजाओ प्रतियोगिता में कविता प्रथम व हेमा ने द्वितीय स्थान तथा गेड़ी दौड़ में गिरधर प्रथम व निखिलेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या ने समस्त प्रध्यापकों को भविष्य में ऐसे ही सफलता पूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने तथा प्रशिक्षणार्थियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने को कहा।