Home छत्तीसगढ़ देवेन्द्र मोहन लाला देबू बने कायस्थ समाज के कार्यकारी अध्यक्ष, नए अध्यक्ष...

देवेन्द्र मोहन लाला देबू बने कायस्थ समाज के कार्यकारी अध्यक्ष, नए अध्यक्ष बनने पर समाज में हर्ष

28
0
Spread the love

राजनांदगांव। कायस्थ समाज के वरिष्ठ संरक्षक कृष्णा गुरूजी की अध्यक्षता में आज स्थानीय जमात पारा स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर मेँ कायस्थ समाज की अहम मीटिंग आहूत की गयी थी, जिसमें देवेन्द्र मोहन लाला (देबू) को सर्वसम्मति से कायस्थ समाज का नया कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।
कृष्णा गुरूजी ने बताया कि कायस्थ समाज का पुराना कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत एक स्वस्थ परंपरा के अंतर्गत कायस्थ समाज के वरिष्ठ संरक्षकों के आव्हान पर आज रविवार को चित्रगुप्त मंदिर परिसर में समाज की निर्णायक मीटिंग आहुत की गयी थी, जिसमें सर्वप्रथम मीटिंग में उपस्थित चित्रांशजनों द्वारा समाज के नए कार्यकारी अध्यक्ष के नाम पर चर्चा किये गए। विचार-विमर्श के पश्चात आदेश श्रीवास्तव द्वारा पूर्व पार्षद एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य देवेन्द्र मोहन लाला (देबू) के नाम पर प्रस्ताव किया गया, जिसे वहां उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से समर्थन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष चुना, उनका यह अध्यक्षीय कार्यकाल आगामी दिनों तक कायम रहेगा। इसी दौरान पूर्व अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव को बिदाई दी गई।
नए कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात देवेन्द्र मोहन लाला (देबू) ने कायस्थ समाज के सर्वांगीण विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि मुझ पर विश्वास करने के लिए कायस्थ समाज के सभी गणमान्य सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। कायस्थ समाज के इस अहम मीटिंग मेँ कृष्णा गुरूजी, नंद कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती इंदु देवी श्रीवास्तव, श्रीमती विमला देवी श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव (पूर्व अध्यक्ष), पोपट लाल श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, गणेश लाल श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, गजेंद्र बक्शी, राजा श्रीवास्तव, डॉ. रत्नेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अभिनय श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, सुनील वर्मा, आशीष वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, रुपेश वर्मा, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव, श्रीमती लीना श्रीवास्तव, श्रीमती जया श्रीवास्तव, श्रीमती छाया श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी समाज के वरिष्ठ सदस्य आनंदकुमार श्रीवास्तव के द्वारा दी गयी।