दुर्ग। विश्व के प्रसिद्ध कामनेश्वर ज्योर्तिलिंग बाबा वैद्यनाथ में कांवर यात्रा कर गंगाजल चढ़ाने आज सुबह दुर्ग से बड़ी संख्या में कावरियो का जत्था साउथ बिहार एक्सप्रेस से बाबाधाम रवाना हुए जिसमे शिवनाथ बोलबम समिति संयोजक व निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन,पार्षद शिवेंद्र परिहार,मनीष साहू,आरएसएस के नगर कार्यवाहक महेश यादव पूर्व मंडल भाजपा अध्यक्ष लूकेश बघेल सुरेश दीक्षित सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल है इस दौरान पूरा स्टेशन परिसर बोलबम व हर हर महादेव के नारों से गुंजयमान होता रहा शिवनाथ बोलबम समिति द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने वाले कांवर यात्रा के तहत समिति का यह लगातार 18वें वर्ष है जहां इस बार भी बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवरिए बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकले। इस संबध ने निगम के पूर्व सभापति व समिति के संयोजक दिनेश देवांगन बताया कि सावन मास में होने वाले विश्व प्रसिद्ध बाबाधाम कांवर यात्रा का विशेष धार्मिक महत्व है क्योंकि पूरे श्रावण माह में लाखो करोड़ो शिवभक्त बिहार में स्थित सुल्तान गंज में उत्तर की ओर बहने उत्तरवाहिनी गंगा नदी से पवित्र गंगा जल कांधे में लेकर लगभग 120किलो मीटर की यात्रा खुले पांव पैदल ही तय कर झारखंड राज्य के देवभूमि देवघर में स्थापित बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में जल चढ़ाते है जहां भक्तो मनोकामना पूरी होती है जिसके तहत आज दुर्ग से लगभग 80 भोले भक्तों कि जत्था की रवानगी हुई बाबाधाम जाने वालो में प्रमुख रूप से रविशंकर ढीमर नरेंद्र सोनी उत्तम साहू अनुपम मिश्रा प्रकाश ताम्रकार विनोद साहू गणेश देशमुख विरेंद्र प्रसाद यादव,अश्वनी ठाकुर,आशुतोष मिश्रा,रवि यादव,राजेश श्रीवास्तव,रोशन देशमुख,धनराज सोनी,गुल्लू देवांगन,मुकेश सोनी,नीलकमल देवांगन,दादु यादव,विकास गुप्ता,मुकेश साहू,सूरज यादव,ईश्वर पटेल जीवर्धन यादव,योगेश ठाकुर,मनोज गुप्ता,अमर चौहान,विशाल धर्मसारे,अनमोल भट्टचंदू देवांगन,सनकी राजपूत,पोषण यादव,आकाश चंद्राकर,रूपेश अंबुले,महेश अंबूले,अक्षय कुमार, पवन ठाकुर,हरीश कसेर,नागेंद्र गुप्ता, शिवा साहू,राजकुमार चेलक, हुमन देवांगन,अजय धृतलहरे, सोमू यादव,सत्यम चेलक,राजेश बघेल दुर्गेश गुप्ता कमल बंजारे करण चेलक खेलू चेलक,मनोज निषाद सहित बड़ी संख्या में कावरिए शामिल है।