Home अन्य रेलवे लाइन की मरम्मत के चलते 25 तक 17 ट्रेनें रद….

रेलवे लाइन की मरम्मत के चलते 25 तक 17 ट्रेनें रद….

76
0
Spread the love

रायपुर। रेलवे लाइन विस्तार और मरम्मत के चलते 22 से 25 जुलाई तक 17 ट्रेनें रद रहेंगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कामटी स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान लाइन मरम्मत का भी कार्य होगा। इसके चलते 22 से 25 जुलाई तक नान इंटरलाकिंग के चलते 17 ट्रेनें रद रहेंगी। चार दिनों तक प्रमुख ट्रेनों के पहिए थमे रहने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि इससे रेल सुविधाओं में विस्तार होगा। ट्रेनों के परिचालन में गति आएगी। वर्तमान में रेल प्रशासन का पूरा फोकस अधोसंरचना पर है। इसी के तहत लगातार नए ओवरब्रिज निर्माण और लाइन बिछाने का कार्य हो रहा है। स्टेशनों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो।

यह ट्रेनें 25 तक नहीं चलेंगी

08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल

08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल

08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल

08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल

08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल

08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल

12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल

08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

यह ट्रेनें 24 तक नहीं चलेंगी

18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस

18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस

12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस

08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल