Home मनोरंजन बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल चौथी बार बने पिता

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल चौथी बार बने पिता

25
0
Spread the love

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जबर्दस्त सुर्खियां बटोरते हैं। एक्टर की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने चार वर्ष पहले एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अरिक है। गैब्रिएला ने अप्रैल, 2023 में सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए हर किसी को दंग कर दिया। वहीं, अब ग्रैबिएला दूसरी बार मां बन गई हैं, साथ ही फिर से पिता बने अर्जुन रामपाल पोस्ट के जरिए अपनी खुशी साझा करते नजर आए हैं।

ग्रैबिएला डेमेट्रियड्स और अर्जुन रामपाल को दूसरे बच्चे के रूप में भी एक बेटे की ही प्राप्ति हुई है। इस बात की खुशी साझा करते हुए अर्जुन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विनी-द-पूह के साथ ‘हैलो वर्ल्ड’ छपे तौलिए की तस्वीर साझा की है। वहीं, एक्टर ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है, ‘मुझे और मेरे परिवार को आज खूबसूरत बेटे का आशीर्वाद मिला है। मां और बेटा दोनों ठीक हैं। डॉक्टरों और नर्सों की अद्भुत टीम को धन्यवाद। हम चांद पर हैं। आपके सभी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। हैलोवर्ल्ड 20.07.2023।’