राजनांदगांव। कांग्रेस नेता तरुण ने कहा कि भूपेश है, तो भरोसा है…ये एक बार फिर साबित हुआ है। कांग्रेस सरकार नित प्रतिदन रोज नए आयाम गढ़ रही है। छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों का भूपेश सरकार ने ख्याल रखा है और इसके लिए नई योजनाएं भी बनाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि-विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन छत्तीसगढ़ में शासकी सेवकों के लिए बड़ा दिन रहा। विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के साथ ही, संविदा, दैवेभो और पुलिस सहित कई वर्गों के लिए सरकारी खजाना खोल दिया। सीएम की इन घोषणाओं से सरकारी कर्मियों की जेब में 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा हर साल पहुंचेगा।
सिन्हा ने आगे कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणाएं की है। जिसमें शासकीय विभागों में कार्य करने वाले अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को 4 हजार रुपए मासिक की श्रम सम्मान राशि दिए जाने की घोषणा के साथ राज्य के लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों को 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा, संविदा वेतन पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों को वेतन पर 27 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा, स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रति माह 2 हजार रुपये अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की घोषणा की गई है। पटवारियों को भी प्रतिमाह 500 रुपये संसाधन भत्ता दिए जाने की घोषणा की है।