Home देश बेंगलुरु से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, धमाके का प्लान था

बेंगलुरु से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, धमाके का प्लान था

105
0
Spread the love

बेंगलुरु । कर्नाटक समेत तीन राज्यों से बीते 24 घंटे में 8 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बुधवार को बेंगलुरु से 5 संदिग्ध आतंकी पकड़े। ये आतंकी बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बना रहे थे। वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे से 2 इनामी आतंकियों को अरेस्ट किया। दोनों पर 5-5 लाख का इनाम था। एक आतंकी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
उधर बिहार के मोतिहारी से मंगलवार रात को एटीएस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पीएफआई के एक आतंकी को अरेस्ट किया। उससे पूछताछ की जा रही है।
सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बुधवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार आतंकियों के पास से 4 वॉकी-टॉकी, 7 देशी पिस्तौल, 42 जिंदा गोलियां, 2 खंजर, 2 सैटेलाइट फोन और 4 ग्रेनेड बरामद किए हैं। आतंकियों की पहचान सैयद सुहैल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है। ये पांचों 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी थे और परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में थे जहां वे आतंकवादियों के संपर्क में आए।