Home व्यापार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की तारीख का किया...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की तारीख का किया एलान….

40
0
Spread the love

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त की तारीख का एलान किया जा चुका है। 28 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी देश के 8.5 करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर करेंगे। पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो इस योजना की पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं। अगर आप पीएम किसान योजना के पात्र हैं और 28 जुलाई को 14वीं किस्त हासिल करना चाहते हैं तो अपना नाम लाभार्थी सूची में देखना न भूलें। जिन लोगों का नाम इस लाभार्थी सूची में होगा, उन्हीं लोगों इस योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थी सूची पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर किसान कॉर्नर से सेक्शन में मौजूद होती है।

E-Kyc कराएं

अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में नहीं तो सबसे पहले ई-केवाईसी करानी चाहिए। ई -केवाईसी आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के जरिए किसी भी सीएसएस सेंटर पर जाकर या फिर आप स्वयं पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर किसान कॉर्नर पर जाकर कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना से संबंधित शिकायत से लिए कहां संपर्क करें?

अगर आपकी पीएम किसान योजना से संबंधित कोई शिकायत है तो आप सीधी इस योजना की ईमेलआईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना की आप टोल फ्री हेल्पलाइन 1800115526 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पीएम किसान योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान के तहत सरकार सभी पात्र किसानों को एक वर्ष के दौरान को 6,000 रुपये तीन किस्तों में निश्चित अंतराल पर दिए जाते हैं। यह पैसा सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना के लिए पंजीकरण पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।