दुर्ग. शहर में मानव सेवा एवं गौ सेवा की मिसाल कायम करने वाले युवा समाज सेवी योगेन्द्र शर्मा बंटी का जन्मदिवस सेवा दिवस के रुप में मनाया गया, जन्मदिवस के अवसर पर सुबह से लेकर रात तक विभिन्न स्थानों में मानव सेवा का कार्य करते हुए, स्कूली बच्चों, असहाय, विकलांग, अनाथ वृद्धजनोँ के साथ उनको जरूरत की सामग्री वितरण करके मनाया जन्मदिवस..
दुर्ग जिले के समाज सेवी युवा योगेन्द्र शर्मा बंटी का जन्मदिवस उनके द्वारा एवं उनके मित्रों, सहयोगियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव सेवा का कार्य करके मनाया, जिसमें स्कूली बच्चों को कॉपी पेन वितरण, वृद्धाआश्रम में वृद्धजनों के साथ भोजन करके, महिला अनाथ हॉस्पिटल में विभिन्न उपयोगी समाग्री वितरण करके एवं रात्रि गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को भोजन कराकर मनाया..
दुर्ग शहर के समाज सेवी युवा योगेन्द्र शर्मा (बंटी) जोकि विगत 6 वर्ष 6 माह से शहर के कुछ युवाओं की जन समर्पण सेवा संस्था बनाकर गरीब, असहाय, जरूरतमन्दों को प्रतिदिन भोजन, विकलांगों को ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, एवं अन्य समाग्री वितरण का कार्य कर रहे है, ये युवा आज अपने अध्यक्ष बंटी शर्मा क जन्मदिवस भी मानव सेवा करके मनाये.
जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष समाज सेवी युवा योगेन्द्र शर्मा बंटी के जन्मदिवस पर सबसे पहले प्रातः 9 बजे सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर माता जी से आर्शीवाद लिए..
प्रातः 11 बजे अपनी शिक्षा ग्रहण करने की प्रथम स्कूल सरदार बल्लभ भाई पटेल शाला हिंदी एवं अंग्रेजी स्कूल, दुर्ग के सभी अध्ययनरत बच्चों के साथ केक काटकर एवं सभी स्कूली बच्चों को कॉपी, पेन, बिस्किट, मिष्ठान, चॉकलेट, पेंसिल वितरण किये..
दोपहर 2 बजे दुर्ग गौठान में गौ माता की पूजा करके सभी गौ माता को चारा, रोटी, गुड़ खिलाया गया, साथ ही साथ गौठान में सहयोग किया.
सायं 4 बजे दुर्ग वृद्धाआश्रम, दुर्ग में निवास कर रहे वृद्धाजनों के साथ केक काटकर सभी वृद्धजनों को, साबुन, निरमा, बिस्किट, फल, नमकीन, मिष्ठान एवं अन्य जरूरत की समाग्री वितरण किये एवं श्री परशुराम रामायण महिला मंडली, दुर्ग की महिलाओं द्वारा वृद्धाआश्रम में सभी वृद्धजनों के बीच बैठकर उनके साथ भजन किये, जिससे सभी वृद्धजन बहुत खुश हुए और खुशी से भजनों में झूमते भी रहे..
सायं 5 बजे कादम्बरी नगर, दुर्ग में स्तिथ अनाथ महिला हॉस्पिटल में रहे रही सभी वृद्धा महिलाओं को, साबुन, निरमा, टॉवेल, बिस्किट, फल, नमकीन, मिष्ठान एवं अन्य जरूरत की समाग्री वितरण किये.
वृद्धाआश्रम एवं अनाथ हॉस्पिटल के वृद्धजनों ने योगेन्द्र शर्मा बंटी को सदैव मानव सेवा में कार्य करने एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं और आर्शीवाद दिए..
संध्या 7 बजे प्रतिदिन की तरह दुर्ग रेलवे स्टेशन के आस-पास निवास कर रहे 150 से अधिक जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन एवं सभी को मिष्ठान, नमकीन, एवं केक का वितरण किये..
शहर के इस समाज सेवी युवा बंटी शर्मा की सेवा भाव देखकर शहर के विभिन्न युवा नेताओं, मित्रो एवं अन्य जनों ने विभिन्न स्थानों में उनसे केक कटवाकर उन्हें बधाई दी, जिसमें सबसे बड़ी सरहानीय एवं प्रेणादायक पहल यह रही कि शहर में लगभग 100 से अधिक केक काटे गए परन्तु एक भी केक को खराब नही किया गया, सभी केक को शहर की निचली बस्ती में रहे रहे छोटे छोटे बच्चों को केक वितरण किया गया, केक को पाकर गरीब बच्चे बहुत खुश हुए और मन भरके केक खाये, इसके साथ साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन में भी लगभग 6 केक काटे गए और सभी केक को गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को भोजन के साथ वितरण किया गया..
मानव सेवा की मिशाल क़याम करते हुए योगेन्द्र शर्मा ‘बंटी’ ने शहर एवं प्रदेश के सभी नागरिकों से अनुरोध एवं निवेदन किया है कि आज के वर्तमान समय में गरीब, असहाय, मजदूर, विकलांग जनों एवं गौ माता को प्रतिदिन भोजन नही मिल पा रहा है, जिसके चलते बहुत से लोग आज भी भूखे सो रहे है, आप सभी अपने, अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिवस, शादी की सालगिरह, या अन्य किसी भी अवसर पर मानव सेवा या गौ सेवा का कार्य करते हुए कम से कम 5 जरूरतमन्दों को भोजन कराएं एवं गौ माता को चारा खिलाये, ताकि कोई भूखा न सोये, जन्मदिवस पर लाखों हजारों रुपये खर्च करके पार्टी देने से अच्छा यह सेवा का कार्य करें, जिससे पूण्य भी होगा और दुवाएं भी मिलेगी साथ ही साथ बंटी शर्मा ने शहर के सभी युवाओं से अपील की की अपने जन्मदिवस पर काटे जाने वाले केक को एक दूसरे के चेहरे पर या फेख कर खराब न करें उसे गरीब, असहाय बच्चों को खिलाएं जिससे गरीब बच्चे खा सके और खुशियां बना सके ..*
शहर में निरन्तर कर्म यही मेरा धर्म, और सभी सामाजिक, धार्मिक, एवं आम जनों के सहयोग और संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से योगेन्द्र शर्मा बंटी लगातार कई वर्षों से शहर में कोई भूखा न सोये इसके लिए निरन्तर कार्य कर रहे है..
शहर के युवा समाज सेवी बंटी शर्मा को उनके जन्मदिवस पर शहर के सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेताओं, समाज सेवी, व्यपारी, युवा, वृद्ध, एवं महिलाओं ने जन्मदिवस की बधाई मिलकर एवं फोन के माध्यम से दी..
आज का सभी आयोजन योगेन्द्र शर्मा के साथियों ने किया जिसमें शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, शब्बीर पाकीजा, अर्जित शुक्ला, शब्बू पाकीजा, ईशान शर्मा, रिषी गुप्ता, मोहित पुरोहित, बिट्टू कुरैशी, इश्शू खान, समीर खान, कृतज्ञ बब्बू शर्मा, इकबाल खान, संजय सेन, शुभम सेन, हरीश ढीमर, दद्दू ढीमर, अख्तर खान, मृदुल गुप्ता, शिबू मिर्जा, आदित्य नारँग, अनमोल पांडेय, एवं अन्य मित्रगण शामिल है..