Home छत्तीसगढ़ वनांचल के स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा

वनांचल के स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा

92
0
Spread the love

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में स्कूली शिक्षा व्यवस्था में खामियों को लेकर कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा ने विभागीय उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर सकारात्मक बदलाव लाएं हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर विभागीय लापरवाही के चलते अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। इसे जल्द सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे सरकार की मंशा अनुसार शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने साथ आएं।
कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा वनांचल के ग्राम खोभा की शाला में निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां छात्र-छात्राओं से मिलकर यहां अध्यापन कार्य और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल किए और बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। इसके बाद सिन्हा ने यहां शिक्षकों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों के लिए नींव है और उसे हमें मजबूत करना है। भूपेश सरकार की मंशा अनुरूप सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए।
उन्होंने शिक्षकों से चर्चा में कहा कि-समाज को आपसे बहुत उम्मीदें हैं। आप ही इन बच्चों को समाज के जिम्मेदार और शिष्टाचारी नागरिक के रुप में तैयार करते हैं। आपकी दी हुईं शिक्षाएं इनके जीवन और सभ्य समाज का आधार बनती हैं। इसलिए आप सभी अध्यापन कार्य के साथ ही इन्हें सदाचार से पोषित करेंगे यही आशा है। उन्होंने कहा कि-शिक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षकों की कमी पर सिन्हा ने जल्द जिला प्रशासन से बात करने का स्कूल प्रबंधक को आश्वासन दिया है।