Home अन्य सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, चालक की हुई...

सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, चालक की हुई मौत….

18
0
Spread the love

जगदलपुर : के तोकापाल पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में भिलाई निवासी ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस के माध्यम से मेकाज में भर्ती कराया गया। वहीं ट्रक ड्राइवर को निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए ट्रक चालक के साथी अमित कुर्रे 21 वर्ष ने बताया कि गीदम से रात 11 बजे ड्राइवर राजू यादव 30 वर्ष के साथ धर्मेंद्र 36 वर्ष निवासी सोनारपाल के साथ जगदलपुर के लिए निकला हुआ था। रात करीब 12 बजे के लगभग तोकापाल के पास सुमित पेट्रोल पंप के पास बचेली से गिट्टी भरकर सड़क किनारे सो रहे एक अन्य ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक पूरी तरह से चिपक गया था, इस घटना का कारण ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक चालक को निकालने में लग गए। करीब एक घंटे के अंतराल में ट्रक ड्राइवर राजू को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक राजू की मौत हो गई थी। उसका साथी धर्मेंद्र घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।