Home छत्तीसगढ़ अमेजन प्राईम की वेब सीरीज में अहम किरदार निभा रहे संस्कारधानी के...

अमेजन प्राईम की वेब सीरीज में अहम किरदार निभा रहे संस्कारधानी के सोहेल

42
0
Spread the love

राजनांदगांव। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राईम विडियो में 20 जून को रिलीज़ हुई वेब सीरीज बीटीएमसी लाईव में शहर के युवा कलाकार सोहेल शेख मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। संस्कारधानी के हुनर का सिने जगत में ये मुकाम हासिल करना शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि अमेजन प्राईम एक वर्ल्ड वाईड ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिसमें प्रसारित होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों को उनके दिलचस्प विषयों और बेहतरी अदाकारी के लिए जाना जाता है।
शहर के युवा रंगकर्मी सोहेल शेख राजनांदगांव के मशहूर डांस क्लास विलिंग हार्टस के डारेक्टर भी रहे हैं। उन्हें रंगकर्म और डांस के क्षेत्र में उनके हुनर के लिए कलारत्न सम्मान और कलामणि सम्मान सहित कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है।
हाल ही में रिलीज हुई अमेजन प्राईम विडियो में रिजीज हुई वेब सीरीज, बीटीएमसी लाईव में सोहेल अन्ना नाम का किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज के डारेक्टर समीर चंद्रा हैं। 20 जून को रिलीज हुए इस वेब सीरीज की कहानी हॉरर मिस्ट्री जॉनर की है।
सोहेल इससे पहले भी अपनी मौजूदगी सिने जगत में बनाए रहे हैं। वे पहले भी रोमैंस इन लेकुना में मुख्य किरादार और जंतर मंतर छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज में भी महत्पूर्ण किरदार निभा चुके हैं वो रंगकर्म और फिल्मों के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।