Home छत्तीसगढ़ छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को लेकर प्राचार्य से मिले विधानसभा अध्यक्ष

छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को लेकर प्राचार्य से मिले विधानसभा अध्यक्ष

141
0
Spread the love

राजनांदगांव। स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल के अधीन संचालित हिंदी मीडियम स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की लगातार मिल रही शिकायतों पर एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अमन उजवने, ब्लॉक अध्यक्ष रमन साहू एवं उनकी टीम के द्वारा स्कूल के प्राचार्य से मुलाकात एवं स्कूल का निरीक्षण किया गया एवं प्राचार्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं को एडमिशन में हो रही परेशानी, क्लासों का नियमित लगना, कॉमर्स विषय में प्रवेश आरंभ करने आदि विषय पर बात की गई। प्राचार्य के द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी समस्याओं को तुरंत दूर किया जाएगा एवं किसी भी छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिसमें डाकेश्वर वर्मा, वैभव चौधरी, रूपेश मसीह, आकाश साहू, किशोर यादव, हिमांशु साहू, चंदन बांधे आदि उपस्थित रहे।