Home अन्य राज्यपाल  हरिचंदन से रेडक्रॉस सोसायटी के सीईओ और चेयरमेन ने की मुलाकात

राज्यपाल  हरिचंदन से रेडक्रॉस सोसायटी के सीईओ और चेयरमेन ने की मुलाकात

21
0
Spread the love

रायपुर :  राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ रेडक्रॉस सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.के. राउत और अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने इस वर्ष रेडक्रॉस द्वारा राज्य में की जाने वाली गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस द्वारा स्थापित रायपुर के ब्लड बैंक अत्याधुनिक न्यूक्लिक एसिड परीक्षण (एनएएटी) मशीन स्थापित किया गया है। जिससे एचआईवी, एचसीवी, एचबीवी, रोगों की पहचान हो सकेगी और हितग्राहियों को इससे लाभ मिलेगा। रेडक्रॉस के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री राउत ने राज्यपाल को अवगत कराया कि सभी जिलों में रेडक्रॉस के सदस्यांे की संख्या बढ़ाने और रेडक्रॉस के सुचारू संचालन हेतु विधिवत रूप से रेडक्रॉस प्रबंधन समितियों के गठन के लिए जिला कलेक्टरों की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली गई है। जूनियर और यूथ रेडक्रॉस की गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। राज्यपाल ने उन्हें इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया।