कलगंपुर: सेवा सहकारी समिति प्रांगण कलगंपुर में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने भगवान बलराम की पूजा-अर्चना कर किसान कुटीर भवन का भूमि पूजन किया। समारोह को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि किसान कुटीर भवन बनने से किसान भाइयों को सुविधा मिलेगी। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कर्ज माफी कर पहले समर्थन मूल्य पर धान खरीदा। अब प्रति एकड़ 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) स्थापित किया जा रहा है। इससे कच्चे माल के स्त्रोत और स्थानीय मार्केटिंग को विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। हमारे छत्तीसगढ़ के लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, श्रीमती ममता चंद्राकर जी जनपद सदस्य, श्री प्रताप चंद जैन जी प्राधिकृत अधिकारी, श्रीमती पुष्पा सिन्हा जी सरपंच, श्री राजेंद्र जैन जी विधायक प्रतिनिधि, श्री गोविंद सिन्हा जी, श्री मोजी राम साहू जी सहित पंचगन एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।