छुरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष का कार्यकाल पुर्ण होने पर केन्द्रीय नेतृत्व के आव्हान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के मार्ग निर्देशन में जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश पर जगजीत सिंह भाटिया पूर्व मंत्री प्रदेश भाजयुमो ने वनांचल के ग्राम बड़े मासुल में पहुंचकर कार्यकर्ताओं व आमजनों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष में किये गये व चल रहे विकास कार्यों को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए बताया, इसमें प्रमुख रुप से रोजगार गारंटी योजना, जल जीवन मिशन अंतर्गत गाँवों में बन रहे पानी टंकी निर्माण, कुसुम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में बैठे कांग्रेस सरकार सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है। 2500 रूपये धान खरीदी के नाम पर सिर्फ राज्य सरकार 400 से 300 रुपए महज 4 किश्तों देकर आमजनों एवं किसानों के साथ धोखा किया है। इस अवसर पर मुख्य रुप से संजय कुमार सिन्हा महामंत्री मंडल भाजपा, कांता प्रसाद साहू, रामपाल साहू, प्रभू राम कोमरे सरपंच, भेखू राम पाल, कीर्तन निषाद, कल्याण कतलाम, इंदल साहू, लक्ष्मण विश्वकर्मा, चैतराम, कमलेश, मंगलू, कनस, अमोल, जोहान, आनंद, रामा, चंदल, राजकुमार सहित ग्रामीण जन और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।